Section 115BAC of Income Tax Act: New Tax Regime Exemption Allowed

बजट 2020 में सरकार धारा 115बीएसी के तहत एक नई कर व्यवस्था देश के सामने पेश करती है जो व्यक्तियों और एचयूएफ करदाताओं को कम छूट और कटौती के साथ कम दरों पर आयकर का भुगतान करने का विकल्प देता है। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 115बीएसी के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ते रहें………………….

Exemption और Deduction का Tax पर Impact

हम टैक्स calculation में Exemption और Deduction का Impact निम्न equation से समझ सकते हैं

Gross Salary-Exemption+other income=Gross Total Income

Gross Total Income-Deduction=Taxable income

Example: एक व्यक्ति की salairy 100 रु है यदि उस व्यक्ति के Exemption और Deduction 0 रु है तो उसकी Taxable income 100रु होगी उसको अपनी पूरी सैलरी पर टैक्स देना पड़ेगा परंतु यदि व्यक्ति 20 रु के Exemption show करता है और Deduction 0 रु है तो उसकी Taxable income 80रु होगी अब उसको पहले के मुकाबले कम टैक्स पे करना पड़ेगा परंतु यदि व्यक्ति 20 रु के Exemption show करता है और Deduction 30 रु है तो उसकी Taxable income 50रु होगी अब उसको पहले के मुकाबले और कम टैक्स पे करना पड़ेगा |

इस प्रकार हम example से समझ सकते है कि Exemption और Deduction का Taxable income से सीधा संबंध होता है | फिर सवाल यह है कि क्या हम अपनी मर्जी से Exemption और Deduction show कर सकते है तो उत्तर है -नहीं

सरकार द्वारा old ओर new tax regime दोनों में अलग अलग Exemption और Deduction दिये गये है जिनको हम आगे समझते है |

New Tax Regime Exemption Allowed

इस ब्लॉग में हम सरकार द्वारा New Tax Regime में जो exemption दिये जाते है उनको समझते है |जब हम itr filing की website पर जाकर itr file करते है तो कुछ इस तरह कि screen दिखाई देती है

Leave a Comment